गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, बंद कमरे में बन रही भाजपा की चुनावी रणनीति

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं। उनके साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी राजधानी पहुंचे। दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई पहुंचे। वहां पर पहले से मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस पर उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद बीजेपी कार्यालय में बंद कमरे में गुप्त बैठक चल रही है। बैठक में छत्तीसगढ़ बीजेपी के चुनिंदा नेताओं को ही बुलाया गया है। बैठक में डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव कुछ विधायक और सांसद शामिल हुए हैं। इस बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लेकर चुनावी रणनीति  तैयार की जाएगी। 

रात 10 बजे तक शाह बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें पीएम मोदी के कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा करने के साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी रणनीति पर मंथन किया जा सकता है। इसके बाद वो बीजेपी कार्यालय में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वो 10: 45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव, नया शेड्यूल जारी
पीएम नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई को रायपुर प्रवास के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे। इस दौरान रेल और सड़क से जुड़ी केंद्रीय परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे। करीब 5 राष्ट्रीय परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा का शंखनाद करेंगे। अपने अंदाज में चुनावी सभा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे। 

पीएम मोदी रायपुर में करीब 2 घंटे रहेंगे। इस दौरान करीब 7500 करोड़ की सौगात देंगे।  दोपहर 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक, इस सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है। 7 से 8 जुलाई को नरेंद्र मोदी चार राज्यों में 5 शहरों का दौरा करेंगे। इनमें रायपुर (छत्तीसगढ़), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वारंगल (तेलंगाना), बीकानेर (राजस्थान) शामिल हैं। इन सभी जगहों को मिलाकर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की करीब 50 परियोजनाओं की जनता को सौगात देंगे। 

प्रभातफेरी निकालकर दिया न्योता
दूसरी ओर पूर्व मंत्री राजेश मूरत के नेतृत्व में आज रायपुर में प्रभातफेरी निकालकर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में लोगों को आने के लिए न्योता दिया गया। बीजेपी जनता के बीच जाकर पीएम मोदी की आमसभा के लिए आमंत्रित किया।  रायपुर पश्चिम विधानसभा के मोहल्लों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभातफेरी निकाली।

डीजी ने ली बैठक
बैठक की जानकारी देते हुए आईजी अजय यादव ने कहा कि पीएम मोदी की सभा को लेकर लगातार बैठ ली जा रही है। शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसपीजी के साथ करीब दो हजार पुलिसजवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। डीजीपी अशोक जुनेजा पिछले दिनों बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। आज डीजी ने सुरक्षा को लेकर बैठक ली। 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हेलीपेड़ के पास लगाई गई है। 1600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे। 50 से ज्यादा एसपीजी के अधिकारी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए विभिन्न जिलों से एडिशनल एसपी, डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी राजधानी बुलाया गया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी आएंगे
7 जुलाई को को ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी आएंगे। यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कार्यकर्ताओं के संबोधन के साथ ही बीजेपी का छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद होगा।

बन रहे तीन मंच 
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि पीएम मोदी की सभा के लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में तीन मंच बनाए जा रहे हैं। एक मुख्य मंच में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के प्रमुख नेता बैठेंगे। दूसरा छोटा मंच प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के लिए बनाया जा रहा है। वहीं तीसरा छोटा मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रहेगा। 

छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में होगा पीएम का स्वागत
पूर्व विधायक राजेश मूणत ने बताया कि बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य गीत और परंपरा के अनुसार पीएम का स्वागत किया जाएगा। सभा स्थल पर वीआईपी, मीडिया और आम लोगों के पहुंचने के लिए 12 गेट बनाए जा रहे हैं। कड़ी जांच के बाद पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here