गृहमंत्री की जम्मू में रैली आज, आईबी से लेकर एलओसी तक कड़ी सुरक्षा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आज आ रहे हैं। उनकी यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार सुबह 11 बजे जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद सवा 11 बजे जेडीए मैदान पर रैली में शामिल होंगे। रैली समाप्त होने के बाद वह सांबा में केन्द्रीय फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) का शिलान्यास और विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शाह का मजीन स्थित तिरुपति बाला जी के मंदिर में माथा टेकने का भी कार्यक्रम है। साथ ही वह एक जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के अलावा उनका बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा तक जाने का भी कार्यक्रम है। 

श्रीनगर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

गृहमंत्री श्रीनगर स्थित राजभवन सभागार में शाम 4.30 बजे विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। शाम 5.30 बजे एसकेआईसीसी श्रीनगर में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित वितस्ता महोत्सव में शामिल होंगे, जबकि 24 जून को सुबह 10.30 बजे प्रताप पार्क श्रीनगर में बलिदान स्तंभ का शिलान्यास करेंगे।

JK: Home Minister's rally in Jammu today, tight security from IB to LOC, waterproof pandal ready

भगवती नगर जम्मू स्थित चौथे तवी पुल से सटे जेडीए मैदान पर हो रही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली की तैयारियां वीरवार को पूरी कर ली गईं। रैली में हजारों लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसमें जम्मू, सांबा, रियासी आदि क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाई जाएगी। गर्मी को देखते हुए विशाल वाटरप्रूफ पंडाल स्थापित किया गया है। इसके नीचे करीब बीस हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। केंद्रीय मंत्री के मंच को वातानुकूलित बनाया गया है।  इस बीच प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रैली स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में एक अलग बैठक में तैयारियों की जानकारी ली।

JK: Home Minister's rally in Jammu today, tight security from IB to LOC, waterproof pandal ready

उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जम्मू कश्मीर पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि इस क्षेत्र का कोई भी लंबित मुद्दा अनदेखा न हो। अनुच्छेद 370 और 35 ए को निरस्त करने में शाह की भूमिका अहम रही। जम्मू में उनकी रैली एक विशेष उत्साह रखती है। पार्टी महासचिव संगठन अशोक कौल ने जेएमसी पार्षदों से रैली में पर्याप्त स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। इसके साथ पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए। विबोध गुप्ता ने रैली में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्टी मंडल अध्यक्षों सहित सभी स्थानीय वरिष्ठ नेताओं के साथ मजबूत समन्वय बनाकर काम करने को कहा। रैली के बाद शाह का मजीन स्थित तिरुपति बाला जी के मंदिर में माथा टेकने के लिए जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के अलावा उनका अमरनाथ की पवित्र गुफा तक जाना भी प्रस्तावित है।

JK: Home Minister's rally in Jammu today, tight security from IB to LOC, waterproof pandal ready

शाह की सुरक्षा में तीन हजार सुरक्षा बल तैनात

गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली रैली को लेकर पूरे शहर में हाई अलर्ट कर दिया गया है। भगवती नगर स्थित रैली स्थल को कड़े सुरक्षा घेरे में लिया गया है। रैली स्थल और पूरे शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 3 हजार सुरक्षाबलों को लगाया गया है। इनमें पुलिस, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं। वीरवार को एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह, डीआईजी शक्ति पाठक और एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने रैली स्थल का दौरा किया।

JK: Home Minister's rally in Jammu today, tight security from IB to LOC, waterproof pandal ready

यहां सुरक्षा के जरूरी बंदोबस्त की समीक्षा की। रैली के दौरान डीजीपी दिलबाग सिंह से लेकर तमाम बड़े पुलिस अफसर मौजूद रहेंगे। शाह के साथ कई सुरक्षा एजेंसियों के चीफ भी आएंगे। जिनके साथ श्रीनगर में बैठक होगी। यहां पर आगामी श्री अमरनाथ यात्रा सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा होगी। कश्मीर और राजोरी पुंछ में आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाने पर भी चर्चा होगी। वहीं जम्मू और इसके आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। ताकि रैली के दौरान कोई भी अनहोनी घटना न हो। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here