आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा, नीतीश सरकार का बड़ा एलान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। सोमवार को उन्होंने घोषणा की कि अब आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये किया जाएगा। वहीं, सहायिकाओं का मानदेय 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये होगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसका प्रस्ताव विभाग ने तैयार कर लिया है और मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार ने लिखा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही महिलाओं और बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य में सुधार के लिए लगातार काम किया जा रहा है। समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) के अंतर्गत मिलने वाली छह सेवाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुँचाया जाता है, जिसमें सेविकाएं और सहायिकाएं अहम भूमिका निभाती हैं।

उन्होंने कहा कि इनके योगदान को देखते हुए मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह कदम न केवल सेविकाओं और सहायिकाओं का मनोबल बढ़ाएगा बल्कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों तक पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी ढंग से पहुँचाने में मदद करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here