यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा छोड़ी गई एक मिसाइल ने रविवार को इस्राइल के बेन-गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हड़कंप मचाया। इस हमले के कारण हवाई, सड़क और रेल यातायात कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए। इस हमले के बाद इस्राइल के शीर्ष मंत्री गाजा युद्ध को और तेज करने पर चर्चा करने के लिए एक बैठक करेंगे।
हमले के बाद एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार देखा गया और यात्री डर के मारे इधर-उधर भागते हुए नजर आए। हालांकि, मिसाइल एक खाली मैदान में गिरी, जिससे एक गड्ढा बन गया, और इस्राइली एयर डिफेंस ने इसे रोकने की कोशिश की थी। इस हमले में चार लोग हल्के रूप से घायल हुए।
एयर इंडिया की फ्लाइट को भी इस हमले के बाद अबू धाबी की ओर डायवर्ट किया गया। यह विमान दिल्ली से तेल अवीव जा रहा था, और हमले से पहले कुछ समय पहले तक वह जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में था। एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानें 6 मई तक रद्द कर दी हैं।
इस्राइली अधिकारियों ने हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है, और रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने चेतावनी दी कि जो इस्राइल को नुकसान पहुंचाएगा, उसे सात गुना ज्यादा नुकसान दिया जाएगा। हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, और इसके साथ ही गाजा में युद्ध तेज करने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।
गाजा में संघर्ष के दौरान मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, और रविवार को इस्राइली हमलों में गाजा के कई इलाकों में फलस्तीनियों की मौत हुई है, जिनमें एक परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं।