नई दिल्ली स्टेशन पर भारी भीड़, ट्रेनों में देरी से प्लेटफॉर्म फुल

शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस के प्रस्थान में देरी के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे. इन देरी के के कारण, प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई, जो पिछले महाकुंभ व्यवस्थाओं के दौरान देखी गई भीड़ प्रबंधन चुनौतियों जैसा था. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भीड़ नियंत्रण के आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने चाहिए. किसी के घायल होने की सूचना नहीं.

वहीं रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, भगदड़ या भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी. अनारक्षित यात्रियों को होल्डिंग एरिया से ले जाने के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here