मैं भी यमुना… केजरीवाल के ज़हर वाले बयान पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के करतार नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार पर एक बार फिर बड़ा प्रहार किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां उमड़ी भीड़ बताती है दिल्ली आपदा से मुक्ति के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली को डबल इंजन सरकार से ही फायदा मिल सकता है. डबल इंजन सरकार बनेगी तो दिल्ली से आपदा जाएगी, खुशहाली आएगी, सड़कें साफ सुथरी होंगीं, हर घर नल आएगा. पीएम ने इस दौरान अरविंद केजरीवाल के यमुना में जहरीले अमोनिया वाले बयान पर भी हमला किया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है, जो गरीबों के लिए घर बनाए, जो दिल्ली को आधुनिक बनाए, दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए. उन्होंने कहा कि भारत के करोड़ों नागरिक विकसित भारत के संकल्प को लेकर दिन रात जुटे हुए हैं. ये बहुत जरूरी है कि विकसित भारत की राजधानी भी एक विकसित देश का ‘मॉडल शहर’ बने.

यमुना में जहरीले अमोनिया वाले बयान पर निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने यमुना नदी की हालत को लेकर भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने यमुना की सफाई के नाम पर वोट लिये अब वो इससे खुद को किनारे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपदा वालों ने पूर्वांचल के लोगों के साथ धोखा देने का काम किया है. उन्होंने वादा किया अगर हमारी सरकार देश के दूर-दराज के गांवों में गरीब से गरीब के घर में नल से जल पहुंच सकती है, तो देश की राजधानी दिल्ली के घर-घर में साफ पानी क्यों नहीं पहुंचा सकती.

प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भी हमला बोला जिसमें उन्होंने हरियाणा पर यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगाया था. पीएम मोदी ने कहा कि हम भी यमुना का पानी पीते हैं, तमाम बड़े ऑफिसर्स, विदेशी एंबेसी के अधिकारी, कोर्ट के न्यायाधीश भी यमुना का पानी पीते हैं. उन्होेंने कहा कि ये बयान हार के डर से दिया गया है.

पीएम ने कहा कि यह बयान सिर्फ हरियाणा का नहीं बल्कि भारतीयों का अपमान है, हमारे संस्कारों का अपमान है. जिस देश में पानी पिलाना धर्म माना जाता है, वहां ऐसा आरोप लगाना एक पाप है. उन्होंने कहा कि क्या इस बात पर विश्वास किया जा सकता है कि दिल्ली में हमारे जैसे जो लोग यमुना के पानी पीते हैं, उनकी जान लेने के लिए हरियाणा यमुना में जहर मिलाएगा?

दिल्ली की नई पहचान बदलनी है- पीएम

उन्होंने कहा कि दिल्ली पर किसी ने 14 साल राज किया तो किसी ने 11 साल. फिर भी वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव, वही प्रदूषण है. लोग आज यहां पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हा-हाकार मचा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की आज भी कोई पहचान नहीं है, जबकि दिल्ली के पड़ोस में ही नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम की अपनी पहचान बन चुकी है.

रैली से पहले महाकुंभ हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री ने यहां जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ उमड़ी. मैं उत्तर प्रदेश की सरकार के लगातार संपर्क में हूं. मैं सभी घायल पुण्यात्माओं की हिफाजत की कामना करता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here