आईसीसी रैंकिंग: अभिषेक शर्मा बने टी20 के नंबर वन बल्लेबाज, भारत के नाम पांच शीर्ष स्थान

आईसीसी ने नई प्लेयर रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा ने टी20 में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए 829 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। ट्रेविस हेड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भाग न लेने का खामियाजा भुगतना पड़ा, जिससे वह 814 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए।

भारत का रैंकिंग में दबदबा

अभिषेक शर्मा की यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। उनके अलावा शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज हैं। ऑलराउंडर्स की बात करें तो रविंद्र जडेजा टेस्ट और हार्दिक पांड्या टी20 में पहले स्थान पर हैं। टीम रैंकिंग में भी भारत वनडे और टी20 में शीर्ष पर है, जबकि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया आगे है।

टी20 में अभिषेक का शानदार प्रदर्शन

बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अब तक 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33.44 की औसत और 193.85 के स्ट्राइक रेट से कुल 535 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी छह विकेट चटकाए हैं। उनके आक्रामक खेल और शॉट चयन ने उन्हें भारत की टी20 सफलता में एक अहम भूमिका निभाने वाला खिलाड़ी बना दिया है।

जडेजा फिर से शीर्ष पर

टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग में रविंद्र जडेजा ने 422 रेटिंग अंकों के साथ पहला स्थान बरकरार रखा है। बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज उनसे 117 अंक पीछे हैं। हाल ही में जडेजा ने एक टेस्ट मैच में नाबाद 107 रन और चार विकेट झटककर रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत की।

वॉशिंगटन सुंदर को भी मिला फायदा

वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। टेस्ट बल्लेबाजों में वह आठ स्थान ऊपर चढ़कर 65वें और ऑलराउंडर्स में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ 203 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

टेस्ट में रूट शीर्ष पर, स्टोक्स को भी बढ़त

टेस्ट बल्लेबाजों में इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष पर हैं। उन्होंने केन विलियम्सन पर 37 अंकों की बढ़त बना ली है। हैरी ब्रूक तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी तीन स्थान ऊपर चढ़कर ऑलराउंडर्स में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह दिसंबर 2022 के बाद उनकी सर्वोच्च रैंकिंग है।

गेंदबाजी में आर्चर और वोक्स की वापसी

चार साल बाद टेस्ट टीम में लौटे जोफ्रा आर्चर ने गेंदबाजों की सूची में 38 स्थान की छलांग लगाते हुए 63वें स्थान पर जगह बनाई है। वहीं, क्रिस वोक्स एक स्थान ऊपर चढ़कर 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here