आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन की रणनीति और सरकार के रुख पर प्रकाश डाला। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इंडिया गठबंधन इस पर विस्तृत रणनीति बनाने में जुट गया है। प्रधानमंत्री के बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना बनाई जा रही है।
सर्वदलीय बैठक को लेकर असमंजस
गठबंधन का कहना है कि अगर सर्वदलीय बैठक की मांग मान ली जाती है और पीएम खुद बैठक में शामिल होते हैं, तो विपक्ष भी भाग लेगा। अन्यथा, विपक्ष द्वारा बैठक का सामूहिक बहिष्कार किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, पीएम दो बार सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए हैं, जिससे विपक्ष में नाराजगी है।
कांग्रेस की बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के सदस्य प्रधानमंत्री के संबोधन पर चर्चा के लिए दिल्ली में दोपहर 3 बजे जुटेंगे। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
कांग्रेस का बयान: पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र
प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद कांग्रेस ने कई सवाल उठाए हैं। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकवाद का मुख्य स्रोत है। उन्होंने सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि इस लड़ाई में विपक्ष सरकार के साथ है।
अमेरिका से कड़ा रुख अपनाने की मांग
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित किया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने अमेरिका से यह मांग की कि वह पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध खत्म करे। सिब्बल ने कहा कि भारत की तुलना पाकिस्तान से नहीं की जानी चाहिए और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी ऐसा नहीं करना चाहिए।