पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टियां 3 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दी हैं। इससे पहले 27 से 30 अगस्त तक ही अवकाश घोषित किया गया था।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने माता-पिता और विद्यार्थियों से अपील की है कि सुरक्षा को प्राथमिकता दें और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करें।
भारी बारिश से नदियों और नालों में उफान आ गया है, जिसकी वजह से कई जिलों में हालात बिगड़े हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, कपूरथला, तरन तारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर बताए जा रहे हैं।
रविवार से लगातार बारिश होने के कारण लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक वर्षा का अलर्ट जारी किया है। फिरोजपुर, बरनाला, बठिंडा और संगरूर समेत कई इलाकों में रविवार सुबह से ही तेज बारिश जारी है, जिससे बाढ़ का खतरा और गहरा गया है।