अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। कारोबारी दिन की शुरुआत से ही बाजार में नकारात्मक रुख नजर आया। टैरिफ को लेकर बनी आर्थिक अनिश्चितता का असर निवेशकों की धारणा पर साफ दिखा, जिससे बाजार लाल निशान में खुला। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 786.36 अंक की गिरावट के साथ 80,695.50 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 212.8 अंक टूटकर 24,642.25 पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

