देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1358 लोगों ने तोड़ा दम, 50,848 नए केस आए सामने

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मंगलवार को दिखी गिरावट के बाद बुधवार को एक बार फिर उछाल आया और एक दिन में 50 हजार से ज्यादा केस मिले। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के कुल 50,848 नए मरीज मिले हैं, जबकि संक्रमण के कारण 1358 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 42640 और मृतकों का आंकड़ा 1167 था। नए मरीज मिलने के साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 3,00,28,709 हो गए हैं।

हालांकि राहत की एक बड़ी बात यह है कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है और फिलहाल बढ़कर 96.56 फीसदी तक पहुंच गया है। रिकवरी रेट बढ़ने के कारण देश में इस समय कोरोना के एक्टिव केस केवल 6,43,194 ही बचे हैं, जो पिछले 82 दिनों में सबसे कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट भी कम हो रहा है, जो इस समय 2.67 फीसदी है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बावजूद लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here