देश में पिछले 24 घंटे में 47638 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, 670 की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 47,638 नए मामले सामने आए हैं। जबकि गुरुवार को 50,209 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं इस अवधि के दौरान वायरस के कारण 670 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 47,638 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 670 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 84,11,724 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 77,65,966 है। पिछले 24 घंटे में 54,157 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। 

ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या छह लाख से नीचे बनी हुई है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,20,773 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 7,189 की कमी हुई है। वहीं, देश में अब तक कुल 1,24,985 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here