कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक में PM मोदी बोले- जांच, निगरानी और उपचार का कोई विकल्प नहीं

कोरोना वायरस महामारी की डरावनी रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात आठ बजे हालात की समीक्षा के लिए अहम बैठक की। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात और वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा के लिए बुलाई गई इस मीटिंग में तमाम मंत्रालयों के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोविड रोगियों के लिए अस्पताल में बेड की संख्या को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।

रेमेडेसिविर की सप्‍लाई को लेकर की समीक्षा
पीएम मोदी ने मंत्रालयों के अफसरों के साथ चर्चा में कहा कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और उपचार का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को लोगों की चिंताओं के प्रति सक्रिय और संवेदनशील होने की आवश्यकता है। मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट्स तेजी लगाए जाने चाहिए। बैठक में पीएम ने रेमेडेसिविर और अन्य दवाओं की आपूर्ति की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी क्षमता का उपयोग करने को कहा है।

‘कोरोना मरीजों के लिए बेड हर हाल में बढ़ाएं’
प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि अस्थायी अस्पतालों और आइसोलेशन केंद्रों के माध्यम से अतिरिक्‍त बेड की आवश्‍यकता को पूरा किया जाए। पीएम मोदी ने कोविड रोगियों के लिए अस्पताल में बेड की संख्या को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। पीएम ने विभिन्न दवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए देश के दवा उद्योग की पूरी क्षमता का उपयोग करने की आवश्यकता के बारे में बताया।

ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा
कोरोना महामारी की वजह से तमाम राज्यों के दम फूल रहे हैं। कई राज्यों में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी की रिपोर्ट्स आ रही हैं। महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने की गुजारिश की है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी शनिवार को माना कि राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन सिलिंडर और रेमडेसिविर की कमी हो गई है। हालांकि, केंद्र ने राज्यों को पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की। इसकी कमी न हो यह सुनिश्चित करने के लिए प्रोडक्शन बढ़ाने समेत तमाम उपायों पर काम हो रहा है।

भारत अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में है जो दिन-ब-दिन बहुत ही विकराल होती जा रही है। शनिवार को देश में कोरोना के 2 लाख 34 हजार नए केस सामने आए। 1341 लोगों की मौत हुई। किसी एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस और मौतों का ये अब तक का रेकॉर्ड है। तमाम जगहों पर अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। ऑक्सीजन सिलिंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शनिवार को कोरोना वायरस के 2,34,692 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,45,26,609 हुई। 1,341 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,75,649 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,79,740 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,26,71,220 है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 30 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं। देश में अब वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 12 करोड़ के क़रीब(11,99,37,641) पहुंच गया है। 

पिछले कुछ हफ्तों में कई राज्यों ने अस्पताल के बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति और कोरोना वायरस टीकों की कमी की बात कही है। शुक्रवार (16 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर एक हाई लेवल बैठक की थी, जिसमें राज्यों के साथ तालमेल बिठाने के आदेश दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here