रूस के साथ भारत की एस 400 डील के बाद से ही ये सवाल पूछा जाता था कि क्या अमेरिका का काटसा प्रतिबंध भारत को भी झेलना पड़ेगा। लेकिन अब खबर आ रही है कि अमेरिका ने भारत को काटसा से छूट दे दी है। जिसका सीधा सा मतलब है कि अमेरिका की तरफ से प्रतिबंधित देशों से भारत को हथियार खरीदने की छूट होगी। इसके साथ ही रूस और ईरान से रिश्ते रखने पर भी भारत पर प्रतिबंध नहीं लगेंगे।
प्रतिनिधि सभा में विधेयक पारित
अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने भारत को रूस से एस 400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए काटसा प्रतिबंधों से खास छूट दिलाने वाले संशोधित विधेयक को पारित कर दिया। भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना द्वारा पेश किए गए संशोधित विधेयक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन से भारत को चीन जैसे आक्रामक रुख वाले देश को रोकने में मदद करने के लिए काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शन से छूट दिलाने के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है।
क्या है ये काटसा प्रतिबंध
अमेरिका का एक कानून है काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शन (काटसा) जिसके तहत प्रावधान है कि अमेरिका अगर किसी देश पर कोई पाबंदी लगाता है तो उस देश के साथ बड़ा रक्षा सौदा करने वाले देश पर भी वो पाबंदी लग जाती है। यूक्रेन के साथ रूस की तनातनी के बाद साल 2017 में अमेरिका ने रूस के खिलाफ काटसा कानून को लागू कर दिया था। इसके बाद भारत से पहले तुर्की ने रूस से एस 400 की डील को अंजाम दिया। तुर्की नाटो संगठन में अमेरिका का पार्टनर भी है। इसके बावजूद उस पर काटसा के तहत कार्रवाई की गई।