कोरोना के मामलों में 17 दिनों से लगातार थोड़ी कमी देखी जा रही है. ये पॉजिटिव ट्रेंड है कि 40 बाद कोरोना के सबसे कम केस रेकॉर्ड किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश भर में 7 मई को कोरोना के चार लाख 14 हजार केस रिपोर्ट हुए तो 12 मई को करीब तीन लाख 48 हजार केस आए. इसी तरह 17 मई को केस की संख्या कम होकर दो लाख 81 हजार तक पहुंच गई और अब पिछले 24 घंटे में दो लाख 22 हजार केस रिपोर्ट किए गए हैं.
संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जहां 28 अप्रैल से 4 मई के बीच 531 जिलों में हर दिन 100 से ज्यादा केस आ रहे थे वहीं अब ऐसे जिलों की संख्या घटकर 431 रह गई है. एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी आई है. 10 मई को जहां 37 लाख 45 हजार एक्टिव केस थे, वहीं अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 27.2 लाख रह गई है. दो हफ्तों में एक्टिव केस में करीब 10 लाख की कमी आई है.
उन्होंने कहा कि पिछले 22 दिनों से देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है. 3 मई के समय देश में 17.13 फीसदी सक्रिय मामलों की संख्या थी अब यह घटकर 10.17 फीसदी रह गई है. 3 मई तक रिकवरी दर 81.7 फीसदी थी अब यह बढ़कर 88.7 फीसदी हो गई है. वहीं, पिछले 15 हफ्तों में कोरोना के सैंपलों की जांच में 2.6 गुना की वृद्धि की गई है, जबकि पिछले दो हफ्ते से साप्ताहिक संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आ रही है.
महामारी के, बच्चों और युवाओं पर होने वाले असर के बारे में बात करते हुए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने रेखांकित किया, ‘बच्चों को महामारी के बीच मानसिक तनाव, स्मार्टफोन की लत और शैक्षणिक चुनौतियों से अतिरिक्त नुकसान हुआ है.’ मंत्रालय ने कहा कि अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है कि कोविड-19 की तीसरी लहर से बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित होंगे.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,22,315 मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 2,22,315 लोग संक्रमित हुए हैं और संक्रमण से 4,454 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई. वहीं, अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई. 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे. इस समय 27,20,716 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.17 प्रतिशत है. देश में अब तक 2,37,28,011 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 88.69 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है.