जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत अहम भूमिका निभा रहा है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत एक अहम भूमिका निभा रहा है। ‘द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट’ (टेरी) द्वारा आयोजित विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के लिए एक लिखित संदेश में मोदी ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा पर देश का ध्यान भविष्य के लिए जिम्मेदारी की गहरी भावना को रेखांकित करता है।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘‘हमारा देश जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा है। हमारी जी-20 की अध्यक्षता के दौरान भी ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की भावना कई मुद्दों पर हुई चर्चाओं में प्रदर्शित हुई थी।’’

उन्होंने कहा कि व्यक्तियों को बदलाव का प्रेरणास्त्रोत बनने के लिए प्रेरित करने वाली ‘मिशन लाइफ’ जैसी पहल और ‘पंचामृत’ लक्ष्यों के बारे में भारत की व्यापक दृष्टि एक स्वच्छ, हरित और टिकाऊ भविष्य के निर्माण के लिए देश की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here