‘भारत अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की वापसी के लिए तैयार’, अमेरिका में बोले एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वहीं, एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि नई दिल्ली अमेरिका सहित विदेशों में ‘अवैध रूप से’ रह रहे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भारत का स्थिति सैद्धांतिक रही है. इस बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को साफ तौर पर बता दिया गया है.

डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ ग्रहण के दौरान अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे नागरिकों को वापस भेजने की बात कही थी. वहीं, एस जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत अवैध प्रवास का दृढ़ता से विरोध करता है. यह प्रतिष्ठा के लिहाज से अच्छा नहीं है और इससे कई अवैध गतिविधियां भी होती हैं. विदेश मंत्री ने अमेरिकी वीजा मिलने में देरी को लेकर चिंता जताई औरकहा कि यह संबंधों के लिए अच्छा नहीं है.

अमेरिका इसका अपवाद नहीं- एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने हमेशा यह विचार रखा है कि अगर हमारे कोई नागरिक हैं, जो यहां कानूनी रूप से नहीं हैं. अगर हमें यकीन है कि वे हमारे नागरिक हैं, तो हम हमेशा भारत में उनकी वैध वापसी के लिए तैयार हैं. इसलिए यह अमेरिका के लिए अद्वितीय स्थिति नहीं है.’ उन्होंने कहा कि हम इस बारे में बहुत सैद्धांतिक हैं और हमारी स्थिति स्पष्ट है.

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को स्पष्ट रूप से बता दिया गया है. एस जयशंकर में कहा, ‘हम अवैध प्रवास का दृढ़ता से विरोध करते हैं. क्योंकि आप भी जानते हैं कि जब कुछ अवैध होता है, तो कई अन्य अवैध गतिविधियां भी उसमें शामिल हो जाती हैं. यह निश्चित रूप से प्रतिष्ठा के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए हम हर देश के साथ ऐसा करते हैं, और अमेरिका इसका अपवाद नहीं है.’

यह संबंधों के लिए अच्छा नहीं- वीजा पर जयशंकर

एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ अपनी बैठक के दौरान अमेरिकी वीजा मिलने में लंबी प्रतीक्षा अवधि की ओर भी इशारा किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने रुबियो से यह भी कहा कि अगर वीजा प्राप्त करने में 400 दिनों की प्रतीक्षा अवधि लगती है, तो मुझे नहीं लगता कि इससे संबंधों को अच्छा लाभ होगा. इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने इस बिंदु पर भी ध्यान दिया.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here