खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है और महिला वर्ग में भारतीय टीम ने एक हैरतअंगेज जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार 17 जनवरी को एकतरफा अंदाज में बांग्लादेश को 96 पॉइंट्स के बड़े अंतर से हरा दिया. क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम के सामने बांग्लादेशी खिलाड़ी बिल्कुल भी नहीं टिक सके और 109-16 के स्कोर के साथ भारत ने जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.