एशिया कप में भारत-पाकिस्तान आमना-सामना, बीसीसीआई करेगा फैसला

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह दोनों टीमों का पहला मुकाबला होगा। इस मैच को लेकर भारत में विरोध की खबरें हैं और कुछ लोग इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि टीम का पूरा ध्यान पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने पर है और बाकी विवादों पर खिलाड़ी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “BCCI जो निर्णय लेगी, वही मान्य होगा। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का फैसला सरकार और BCCI ने लिया है। हम केवल खेल पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”

भारत में विरोध का कारण पाकिस्तान के खिलाफ हालिया ऑपरेशन सिंदूर है, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान में आतंकी कैंप को निशाना बनाया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा और इसका असर खेलों पर भी पड़ा। पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत में एशिया कप नहीं आई, लेकिन UAE में होने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

सोशल मीडिया पर BCCI और टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है। खासकर T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाते नजर आए। इस विवाद के बीच, रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के लिए टिकटों की बिक्री 50% से भी कम रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here