यूनेस्को के विश्व धरोहर केंद्र के लिए दस लाख डॉलर देगा भारत: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया। नई दिल्ली के भारत मंडपम में सत्र आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि भारत पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक की मेजबानी कर रहा है। यह 21 से 31 जुलाई, 2024 तक चलेगा। समारोह में यूनेस्को की महानिदेशक आड्रे अजोले भी मौजूद हैं।

इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। सामारोह को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले साल आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन ने दुनिया का भारत के प्रति देखने का नजरिया बदल दिया है। ऐतिहासिक चुनाव के बाद तीसरी बार सरकार बनाने के बाद हम एक बार फिर बहुत कम समय में इस बड़े आयोजन के माध्यम से भारत की ओर ध्यान आकर्षित करने में सफल हुए हैं।’

‘भारत का वर्तमान गौरवशाली अतीत की कहानी’

वहीं सत्र को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमने देखा है कि दुनिया में विरासत के अलग-अलग केंद्र हैं, लेकिन भारत इतना प्राचीन है कि वर्तमान का हर बिंदु किसी न किसी गौरवशाली अतीत की कहानी कहता है। दिल्ली का उदाहरण लीजिए। दुनिया दिल्ली को भारत की राजधानी के रूप में जानती है, लेकिन यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर आपको ऐतिहासिक विरासतें देखने को मिलेंगी।’

पीएम ने आगे कहा, ‘कई टन वजनी एक लोहे का खंभा, जो 2000 साल से खुले में खड़ा है, फिर भी आज तक जंगरोधी है। इससे पता चलता है कि उस समय भी भारत की धातु विज्ञान कितना उन्नत था। इतिहास, भारत की विरासत विज्ञान भी है, भारत की विरासत शीर्ष स्तर की इंजीनियरिंग की गौरवशाली यात्रा को भी दर्शाती है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here