भारत दुबई में खेलेगा सारे मैच, पाकिस्तान का करोड़ों कमाने का सपना भी टूटा

आईसीसी का चेयरमैन बनते ही जय शाह ने एक ऐसा फैसला लिया है जो पाकिस्तान को लंबे समय तक याद रहेगा. दरअसल आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है. अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाना होगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. बड़ी खबर ये है कि पाकिस्तान को आईसीसी कोई एक्स्ट्रा पैसा या मुआवजा भी नहीं देगा. पाकिस्तान बोर्ड को उम्मीद थी कि हाइब्रिड मॉडल के एवज में उसे करोड़ों रुपये मिलेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.

आईसीसी की बैठक में हुआ ये फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी की बैठक में सबसे बड़ा फैसला ये हुआ है कि टीम इंडिया सारे मैच दुबई में खेलेगी. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो वो मुकाबले भी दुबई में ही होगा. मतलब अगर भारत-पाकिस्तान का फाइनल हुआ तो मेजबान देश को दुबई में खेलने आना होगा. अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंची तो फाइनल मुकाबला लाहौर में होगा. बड़ी खबर ये भी है कि 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच कोलंबो में होगा. लेकिन ये सिर्फ लीग मुकाबले के लिए है. अगर दोनों टीमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप में नॉक आउट राउंड में पहुंचती हैं तो पाकिस्तान को मैच खेलने भारत ही आना होगा. पीसीबी को आईसीसी ने किसी तरह का मुआवजा देने से इनकार कर दिया है. हालांकि उसे 2027 में आईसीसी वीमेंस ट्रॉफी देने के लिए आईसीसी तैयार हो गई है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार गीदड़भभकी दे रहा था कि वो किसी भी कीमत पर हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होगा. वो बीसीसीआई से लिखित में जवाब मांग रहा था कि आखिर क्यों टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आना चाहती. लेकिन अंत में नतीजा बीसीसीआई के ही पक्ष में रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

आईसीसी की इस बैठक के बाद अब जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान हो सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. टूर्नामेंट शुरू और खत्म होने की तारीख आ गई है लेकिन अबतक शेड्यूल तय नहीं हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here