अगले महीने शुरू होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम की भागीदारी को लेकर स्पष्टता आ गई है। खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सरकार भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से नहीं रोकेगी। भारत का पहला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होना है, जिसे लेकर काफी चर्चा चल रही थी।
बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट पर रोक नहीं
खेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती, लेकिन बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलने पर रोक नहीं लगाई जा सकती। मंत्रालय की नई नीति के मुताबिक, पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों को लेकर भारत का रुख उसकी समग्र विदेश नीति को दर्शाता है।
द्विपक्षीय सीरीज पर सख्ती
नीति के अनुसार, भारतीय टीमें पाकिस्तान में द्विपक्षीय मुकाबले नहीं खेलेंगी और न ही पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की इजाजत दी जाएगी। हालांकि, ओलंपिक चार्टर और अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के चलते एशिया कप जैसे बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भागीदारी जारी रहेगी।
ओलंपिक चार्टर का हवाला
सूत्रों ने कहा, “हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि यह बहु-राष्ट्रीय प्रतियोगिता है। लेकिन भारतीय जमीन पर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच की मंजूरी नहीं दी जाएगी। ऐसे टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना हमारी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हिस्सा है।”