भारतीय सेना ने नेपाली सेना को कोविड-19 रोधी टीके की एक लाख खुराकें तोहफे में दीं

भारतीय सेना ने भारत में निर्मित कोविड-19 वैक्सीन की एक लाख खुराकें रविवार को नेपाल की फौज को उपहार में दीं. सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया का विमान वैक्सीन की खुराक लेकर यहां पहुंचा और भारतीय सेना के अधिकारियों ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेपाली सेना के अपने समकक्षों को टीके की खुराक सौंपी.

काठमांडू में भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया, ‘भारतीय सेना ने भारत में बने कोविड-19 टीके की एक लाख खुराक नेपाल की सेना को उपहार में दी हैं. यह नेपाली सेना को कोरोना से बचाने में मददगार होगी.’ इससे पहले जनवरी में भारत ने नेपाल को टीके की 10 लाख खुराक उपलब्ध कराई थीं.

मेडिकल किट भी उपहार में दी

इससे पहले भारत नेपाल को मेडिकल किट और कोरोना टेस्टिंग किट भी उपहार में दे चुका है. नेपाल में अभी तक कोरोना के 2,76,839 मामले सामने आ चुके हैं जबकि कोरोना की वजह से 3027 लोगों की मौत भी हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here