फिंगर-4 में अहम चोटियों पर भारत का नियंत्रण, चीनी सैनिकों से ऊंचाई पर जा बैठे भारतीय जवान

लद्दाख (Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन से सीमा विवाद के बीच भारतीय सैनिक अब पैंगोंग-त्सो झील के फिंगर-4 पर भी पहुंच गए हैं. अब भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक आमने सामने हैं. सूत्रों के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग-त्सो झील के उत्तरी किनारे यानी कि फिंगर-4 इलाके के ऊंचाई वाली कई चोटियों पर भारतीय सैनिकों ने मोर्चा संभाल लिया है. सूत्रों के मुताबिक चीनी सैनिक भी यहां पर फिंगर-4 की चोटी पर डटे हुए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने पैंगोंग-त्सो झील के दक्षिण में जिन जिन चोटियों गुरंग हिल, मगर हिल, मुखपरी, रेजिंग ला पर मोर्चा संभाला है वहां-वहां अपने कैंप के चारों तरफ कटीली तार लगा दी है. इसके साथ ही वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के मुकाबले भारतीय सेना मजबूत स्थिति में आ गई है.

लद्दाख के पैंगोंग के दक्षिण किनारे से लेकर रेजांग ला तक भारतीय सेना तैनात है. रेजांग ला, मगर हिल और गुरुंग हिल पर भी भारतीय सेना मोर्चा संभाले हुए है. इससे पहले भारतीय सेना ने ब्लैक टॉप पर भी चीन की कब्जे करने की साजिश को नाकाम कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here