इंदौर: पांच दिन बाद श्रद्धा तिवारी पति के साथ थाने पहुंची, परिवार की चिंता खत्म

23 अगस्त को इंदौर से लापता हुई 22 वर्षीय श्रद्धा तिवारी शुक्रवार सुबह अपने पति के साथ एमआईजी थाने पहुंची। पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पता चला कि श्रद्धा मंदसौर में हैं और उन्होंने अपने माता-पिता से संपर्क किया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि घरवालों की डांट-फटकार से नाराज होकर श्रद्धा घर छोड़ गई थी।

पिता का बयान: शादी के लिए समय चाहिए
श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने कहा कि बेटी किसी और कारण से घर से गई थी, लेकिन बीच में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने आई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को फंसाया गया है और मामले की गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर श्रद्धा दस दिन बाद किसी युवक से शादी करना चाहती हैं, तो वे धूमधाम से विवाह करेंगे।

मंदसौर के मंदिर में संपन्न हुई शादी
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धा ने मंदसौर के एक मंदिर में करण योगी से शादी की है। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। पुलिस इस मामले में और पूछताछ कर रही है।

पिता की चिंता: बेटी मानसिक रूप से तैयार नहीं
श्रद्धा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी इस शादी के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थी। उन्होंने पुलिस और परिवार से आग्रह किया कि श्रद्धा को कम से कम एक हफ्ते उनके पास रहने दिया जाए। उन्होंने बताया कि करण ने उन्हें बताया कि श्रद्धा आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी, जिसे उसने रोका।

टीआई का खुलासा: अफेयर सार्थक से था
एमआईजी टीआई सीबी सिंह के अनुसार, श्रद्धा का पहले सार्थक गेहलोत के साथ अफेयर था। 23 अगस्त को सार्थक ने उसे रेलवे स्टेशन बुलाया था, लेकिन जब वह नहीं पहुंचा तो श्रद्धा गुस्से में ट्रेन से रतलाम चली गई। वहां उसने ट्रेन से कूदने का प्रयास किया, लेकिन उसी ट्रेन में उसका परिचित करण योगी मौजूद थे।

रतलाम से मंदिर तक का सफर
करण ने श्रद्धा को समझाया और दोनों खरगोन, महेश्वर होते हुए मंदिर में शादी करने पहुंचे। शादी के बाद करण उसे अपने घर पालिया ले गए, लेकिन परिवार ने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद दोनों मंदसौर गए। वहां से श्रद्धा ने अपने पिता को फोन कर रजिस्टर्ड मैरिज के लिए दस्तावेज मांगे, और अंततः परिवार ने उन्हें इंदौर लाया।

मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था
घर से निकलते समय श्रद्धा ने अपना मोबाइल घर पर ही रखा। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में वह पहले घर के पास और फिर एमआर-4 की ओर जाती दिखाई दी। इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने अंदेशा जताया कि वह उज्जैन की ओर जा सकती हैं।

परिवार ने किया टोटके जैसा प्रयास
कुछ समय पहले राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी के पिता ने अपनी बेटी को वापस लाने के लिए टोटका किया था। श्रद्धा की सुरक्षित वापसी के लिए उनके परिजनों ने भी गुजराती कॉलेज में उसकी उल्टी तस्वीर टांग दी। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि जो व्यक्ति श्रद्धा को ढूंढकर लाएगा, उसे 51 हजार रुपए का इनाम मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here