जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना ने बताया कि गुरेज सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की सूचना पर संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सतर्क जवानों ने संदिग्ध हलचल देख आतंकियों को ललकारा। जवाब में आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों घुसपैठियों को ढेर कर दिया।