राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ने में सफलता पाई है। सूत्रों के अनुसार, यह जवान सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी सीमा पर मुस्तैद BSF के जवानों ने उसे देख लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह रेंजर भारतीय सीमा में क्यों दाखिल हो रहा था। सुरक्षा एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर रही हैं। इस घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी और सख्त कर दी गई है। इसे पाकिस्तान की किसी योजना को विफल करने के तौर पर देखा जा रहा है।
बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की वापसी की उम्मीद
इसी बीच, पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद भारतीय जवान पूर्णम कुमार शॉ को लेकर राहतभरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएफ अधिकारियों ने उनकी पत्नी रजनी को जानकारी दी है कि शॉ को जल्द ही भारत वापस लाया जा सकता है।
हाल ही में रजनी अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के रिशरा से पठानकोट पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने फिरोजपुर में बीएसएफ कमांडिंग ऑफिसर से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि पाकिस्तान रेंजर्स से बातचीत चल रही है और सकारात्मक परिणाम की संभावना है।
पाक सीमा में अनजाने में प्रवेश कर गए थे पूर्णम
24वीं बटालियन के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल को गलती से भारत-पाक सीमा पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए थे, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया था। तभी से भारत उन्हें वापस लाने के प्रयासों में जुटा है।
इस दौरान पाकिस्तान के कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने उनकी तस्वीरें भी साझा की थीं, जिनमें उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। बीएसएफ के अधिकारी यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि शॉ सुरक्षित रहें और शीघ्र स्वदेश लौटें।