हरियाणा के पानीपत स्थित सृजन पब्लिक स्कूल से नन्हे छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार की दिल दहला देने वाली घटनाएँ सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में छोटे बच्चों को मार-पीटते और एक छात्र को उल्टा लटकाए जाने की स्थिति दिखाई दे रही है। इस मामले ने बाल सुरक्षा कानूनों और स्कूलों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
छात्र को उल्टा लटकाया गया
मुखीजा कॉलोनी की रहने वाली डोली ने बताया कि उनके सात वर्षीय बेटे को होमवर्क न करने के कारण टीचर ने सजा देने का आदेश दिया। स्कूल ड्राइवर अजय ने बच्चे को रस्सी से बांधकर खिड़की से उल्टा लटका दिया और थप्पड़ भी मारे। डोली ने कहा कि अजय ने इस पिटाई का वीडियो कॉल पर अपने दोस्तों को दिखाया और सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया।
टीचर ने भी की पिटाई
एक और वीडियो में स्कूल की महिला टीचर बच्चों के सामने छोटे छात्रों को थप्पड़ मारती और जोर से पकड़कर सजा देती दिखीं। प्रिंसिपल रीना ने सफाई दी कि छात्रों ने ‘बुरा बर्ताव’ किया था और उन्हें सही राह पर लाने के लिए यह कदम उठाया गया। हालांकि, बच्चों को सार्वजनिक रूप से पीटना शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के खिलाफ है। कुछ बच्चों को सजा के तौर पर शौचालय साफ करने के लिए भी मजबूर किया गया, ऐसा आरोप लगाया गया है।
ड्राइवर को नौकरी से हटाने का दावा
डोली ने बताया कि प्रिंसिपल ने अगस्त में ही ड्राइवर को बच्चों के प्रति अनुचित व्यवहार के कारण नौकरी से हटा दिया था। हालांकि, पीड़ित परिवार के अनुसार प्रिंसिपल ने उन्हें धमकाने का प्रयास भी किया।
पुलिस कर रही जांच
पीड़ित परिवार ने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर अजय के खिलाफ धारा 115, 127(2), 351(2) और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।