नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ कथित बलात्कार और उसकी मौत के बाद राजनीति जोरों पर है। वहीं विपक्षी दल योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। इस बीच हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से सोमवार को मुलाकात करने गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक राखी बिड़लान पर एक शख्स ने काली स्याही फेंक दी। यह घटना पीड़ित के गांव के बाहर हुई। बता दें कि संजय सिंह और राखी बिड़लान 5 लोगों के डेलिगेशन के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे।
दरअसल संजय सिंह जब पत्रकारों से बात कर रहे थे उसी समय एक अज्ञात शख्स ने पीएफआई के दलालों वापस जाओ का नारा लगाते हुए उन पर स्याही फेंक दी। युवक को हिरासत में लिया है। वहीं आप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ये भाजपा ने कराया है। आरोपी युवक का नाम दीपक शर्मा बताया जा रहा है। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू किया तो पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया है।