कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तय 8.25% की ब्याज दर को खाताधारकों के खातों में डालना शुरू कर दिया है। हालांकि, कुछ उपयोगकर्ताओं को यह राशि उनके अकाउंट में अपडेट होने में थोड़ी देर से दिख सकती है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि सदस्य अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक करते रहें और आवश्यक होने पर संबंधित कदम उठाएं।
क्यों होती है ब्याज क्रेडिट में देरी?
हर वर्ष EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) पिछली वित्तीय वर्ष की जमा राशि पर ब्याज दर निर्धारित करती है। हालांकि, यह राशि तुरंत खाते में नहीं पहुंचती क्योंकि प्रत्येक सदस्य के खाते की विस्तृत गणना कर ब्याज निर्धारित करना समय-लेवा प्रक्रिया है।
बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट के विपरीत, भविष्य निधि खाते में ब्याज की गणना मासिक आधार पर होती है, लेकिन क्रेडिट साल में एक बार ही किया जाता है। पासबुक में देर से अपडेट होने से तब तक कोई वित्तीय नुकसान नहीं होता जब तक आप राशि की निकासी नहीं कर रहे हों।
अगर ब्याज देर से दिखे तो क्या करें?
यदि काफी समय बीत जाने के बाद भी आपके खाते में ब्याज अपडेट नहीं हुआ है, तो निम्नलिखित उपाय अपनाएं:
- KYC स्टेटस जांचें: EPFO पोर्टल पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि आपका आधार, पैन और बैंक खाता सही ढंग से लिंक और वेरिफाई हुआ है।
- पासबुक ऑनलाइन देखें: UMANG ऐप या EPFO सदस्य पोर्टल पर जाकर पासबुक की वर्तमान स्थिति चेक करें।
- ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें: यदि समस्या बनी रहती है, तो EPFO की शिकायत निवारण वेबसाइट (EPFiGMS) पर जाकर शिकायत दर्ज करें।
- स्थानीय EPFO कार्यालय जाएं: यदि ऑनलाइन समाधान न मिले तो अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पहचान पत्र के साथ नजदीकी EPFO कार्यालय जाकर सहायता प्राप्त करें।
EPFO ने ब्याज डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अधिकांश खातों में जल्द ही यह अपडेट हो जाएगा। यदि आपके खाते में अभी तक ब्याज नहीं दिख रहा है, तो घबराएं नहीं—पासबुक पर नजर बनाए रखें और स्थिति के अनुसार कार्रवाई करें।