17 टी20 सीरीज से अजेय, पुणे में लहराया टीम इंडिया का परचम, इंग्लैंड की हार

भारत ने राजकोट में खेले गए चौथे टी20 में शानदार जीत दर्ज कर टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. चौथे टी20 में टीम इंडिया ने 15 रनों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 181 रन बनाए. ये स्कोर इंग्लैंड के लिए ज्यादा साबित हुआ, नतीजा उसने पुणे में घुटने टेक दिए. टीम इंडिया की जीत के हीरो हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे रहे. उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की.

पुणे टी20 का रोमांच

एक समय इंग्लैंड की टीम जीत की राह पर थी. हैरी ब्रूक ने सिर्फ 26 गेंदों में 51 रन बनाकर इंग्लैंड को मैच में ला खड़ा किया था. लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और ब्रायडन कार्स को आउट कर मैच की दिशा भारत की ओर बदल दी. इसके बाद 19वें ओवर में हर्षित राणा ने इंग्लैंड को बड़ी चोट थी. राणा ने 19वें ओवर में सिर्फ 6 रन देकर जेमी ओवर्टन का विकेट लिया. आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने साकिब महमूद को आउट कर टीम इंडिया को मैच जिता दिया.

टीम इंडिया ने ऐसे जीता मैच

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी. दूसरे ही ओवर में उसने तीन विकेट गंवा दिए थे. साकिब महमूद ने एक ही ओवर में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को आउट कर सनसनी मचा दी. इसके बाद रिंकू सिंह ने 30 रन बनाकर टीम को संभाला. लेकिन उनके आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या औ शिवम दुबे ने पूरा मैच ही बदल दिया. दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े, दोनों के बल्ले से 53-53 रन निकले और टीम इंडिया 181 रनों तक पहुंची.

दुबे की चोट ने इंग्लैंड को दिया दर्द

मैच का असली टर्निंग प्वाइंट शिवम दुबे की चोट ही रही क्योंकि ये खिलाड़ी बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवर में कनकशन का शिकार हुआ. इसके बाद टीम इंडिया ने लिखित अर्जी देकर मैच रेफरी से सब्स्टीट्यूट की मांग की. इस तरह हर्षित राणा को खेलने का मौका मिला और इस खिलाड़ी ने 33 रन देकर 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट लिए और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी 3 विकेट हासिल किए.

17 टी20 सीरीज से अजेय

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में हराकर अपना वर्चस्व बरकरार रखा है. टीम इंडिया ने साल 2019 के बाद से अपने घर पर टी20 सीरीज में हार नहीं देखी है. टीम इंडिया 17 टी20 सीरीज से अजेय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here