भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआई ने 9 मई को एक हफ्ते के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया था। इससे पहले, 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहे मैच को भी बीच में ही रोक दिया गया था।
संघर्ष विराम के बाद टूर्नामेंट फिर से शुरू
अब, दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी मुकाबलों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नए कार्यक्रम के अनुसार, आईपीएल की बहाली 17 मई से होगी और कुल 17 मैच खेले जाएंगे। ये मुकाबले छह अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे।
नए शेड्यूल के अनुसार, आईपीएल का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने सभी टीमों और प्रशंसकों से अपील की है कि वे नए कार्यक्रम के अनुसार तैयार रहें।
फाइनल मैच 3 जून को
इस फैसले के बाद क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा और अन्य एहतियाती उपायों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।