आईपीएल फिर से शुरू: कोलकाता फैंस नाराज, फाइनल मैच की मेजबानी को लेकर विवाद

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद IPL 2025 की शुरुआत शनिवार, 17 मई से दोबारा हो रही है। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए शीर्ष 7 टीमों के लिए हर मैच अहम साबित होगा।

BCCI के फैसले से नाराज कोलकाता फैंस

इस बीच, BCCI के एक फैसले ने कोलकाता के क्रिकेट फैंस को नाराज कर दिया है। दरअसल, IPL 2025 का फाइनल पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 25 मई को होना था। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण लीग को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब जब IPL फिर से शुरू हो रहा है, तो फाइनल मैच के स्थान को लेकर संशय बना हुआ है।

ईडन गार्डन्स के बाहर प्रदर्शन

कोलकाता के फैंस ने 16 मई को ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि IPL 2025 का फाइनल वहीं होना चाहिए, जहां पहले से तय था। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने BCCI से फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की। सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल

सूत्रों के मुताबिक, IPL 2025 का फाइनल अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है। इसके अलावा, क्वालीफायर 2 और फाइनल दोनों अहमदाबाद में ही आयोजित किए जाने की संभावना है। पहले फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में होना तय था, लेकिन सीजफायर से पहले के तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।

BCCI का नया शेड्यूल

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद BCCI ने 12 मई को IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी किया। हालांकि, फाइनल मैच की मेजबानी को लेकर अंतिम फैसला अब तक नहीं हुआ है। कोलकाता फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि BCCI उनके समर्थन में फैसला लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here