लखनऊ। शामली से समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन का जन्मदिन 26 अगस्त को राजधानी लखनऊ के ताज होटल में धूमधाम से मनाया गया। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद इस मौके पर सरप्राइज दिया और मंच पर बुलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में 100 रुपये का नोट गिफ्ट किया, जिसे पाकर इकरा हसन मुस्कुरा उठीं।
समारोह में डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मिलकर केक कटवाया। इस मौके पर मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज भी मौजूद रहीं। जैसे ही केक लाया गया, सभी सांसद एक स्वर में “हैप्पी बर्थडे” गाने लगे और तालियों से माहौल खुशनुमा हो गया।
दरअसल, होटल ताज में इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के स्वागत के लिए बैठक चल रही थी। इसी बीच वेटर ने अचानक टेबल पर केक रख दिया, जिसके बाद जन्मदिन का छोटा लेकिन यादगार जश्न शुरू हो गया।
इकरा ने जताया आभार
इकरा हसन ने जन्मदिन की तस्वीरें अपने X अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और सभी सांसदों से मिला प्यार व आशीर्वाद उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि यह भरोसा उन्हें समाज और जनता की सेवा के लिए और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
“सपा एक परिवार की तरह” – प्रवक्ता
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि समाजवादी पार्टी अपने हर कार्यकर्ता और नेता को परिवार का हिस्सा मानती है। उन्होंने कहा कि इकरा हसन का जन्मदिन पार्टी सांसदों और नेताओं ने मिलकर मनाया, जो यह साबित करता है कि सपा एक परिवार की तरह हर सदस्य के सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है।