मैं…शपथ लेता हूं, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के शपथग्रहण की तारीख और जगह फिक्स

महायुति की नई सरकार 5 दिसंबर को शपथ ले सकती है. शपथग्रहण के भव्य आयोजन के लिए मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान को चुना गया है. मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री यहीं शपथ लेंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री के साथ कितने कैबिनेट मंत्रियों का शपथ होगा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने सरकार के शपथग्रहण की कवायद शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले खुद पूरे मामले में सक्रिय हैं. बावनकुले ही विधायकों को शपथग्रहण की जानकारी दे रहे हैं.

2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक राजधानी मुंबई में होगी. इसी बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. विधायक दल के नेता चुनने के लिए बीजेपी केंद्र से पर्यवेक्षक भेजेगी.

विधायक दल की बैठक के तुरंत बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. इसके बाद शपथग्रहण के तारीख की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

वानखेड़े और शिवाजी पार्क में हुआ था शपथ

2014 में जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शपथ लिया था. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे. फडणवीस की यह सरकार पूरे 5 साल तक चली.

2019 में फडणवीस दूसरी बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन इस बार राजभवन में ही शपथग्रहण का आयोजन किया गया. 2019 में फडणवीस की सरकार विश्वासमत के लिए विधानसभा भी नहीं पहुंच पाई.

उद्धव जब मु्ख्यमंत्री बने तो उन्होंने शपथ के लिए शिवाजी मैदान को चुना. शिवाजी मैदान में ही बालासाहेब ठाकरे का अंतिम संस्कार हुआ है. शिवसेना के लिए इस मैदान को काफी अहम माना जाता है.

महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीट पर महायुति को जीत मिली है. बीजेपी 132 सीट जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. शिंदे सेना को 57 और अजित पवार की पार्टी को 41 सीटों पर जीत मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here