दिल्ली। जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर लगातार खबरों में बनी हुईं हैं। जैकलीन फर्नांडीज आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची। जैकलीन के साथ उनके वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे भी मौजूद हैं। एक्ट्रेस की जमानत पर आज विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक के कोर्ट में बहस होनी है। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए टाल दी थी। 10 नवंबर को जैकलीन की अंतरीम बेल खत्म हो चुकी है। जिसके बाद उन्होंने रैगूलर बेल की याचिका दाखिल की थी जिसपर आज कोर्ट फैसला सुनाने वाला है