राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घर में आग लगने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे और उनके माता पिता शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले घर में रखे सिलेंडर में लगी.
घटना जयपुर में विश्वकर्मा के जैसल्या गांव की बताई जा रही है. जान गंवाने वाले सभी लोग बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना के बाद दमकर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. फॉरेंसिक टीम भी छानबीन में जुट गई है. सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी घटना पर दुःख जताया है. उन्होंने घायलों के उपचार के लिए निर्देश जारी किए हैं.