जयपुर चिड़ियाघर के शेर को कोरोना, एक वॉइट टाइगर में भी संक्रमण की आशंका

पहले हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क, फिर उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लायन सफारी और अब जयपुर चिड़ियाघर के एक शेर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। साथ ही इस चिड़ियाघर के एक अन्य शेर और सफेद बाघ को भी संदिग्ध पाया गया है। यह जांच भी बरेली के इज्जतनगर स्थित आईवीआरआई यानी भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में की गई। आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक (कैडेरेड) डॉ. केपी सिंह ने जांच रिपोर्ट की पुष्टि की है।

जयपुर चिड़ियाघर का जो शेर संक्रमित पाया गया है, उसका नाम है- त्रिपुर। आईवीआरआई ने जांच रिपोर्ट जयपुर चिड़ियाघर को भेज दी है।

जयपुर चिड़ियाघर से आईवीआरआई के पास शेरों और बाघ के 13 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। आरटी-पीसीआर जांच में एक शेर कोरोना संक्रमित पाया गया। एक अन्य शेर और सफेद बाघ का सैम्पल संदिग्ध मिला। यानी इन दोनों में लक्षण तो हैं लेकिन सैम्पल की जांच से उसकी पुष्टि नहीं हुई है। इनके सैम्पल दोबारा से मांगे हैं। वहीं जयपुर चिड़ियाघर के एक शेर, दो बाघ और एक पैंथर के सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव है।


आईवीआरआई में दिल्ली से एक उल्लू का सैम्पल भी कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। जांच में वह निगेटिव पाया गया है। वहीं पंजाब से तीन बाघ के सैम्पल आए थे। वे भी जांच में निगेटिव पाए गए हैं। बता दें कि जयपुर चिड़ियाघर के शेर से पहले हैदराबाद जू के आठ शेरों और इटावा लायन सफारी की एक शेरनी में कोरोना संक्रमण पाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here