जमालपुर–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, यात्रियों में मची हलचल

पथराव की घटनाओं का सिलसिला जारी रहा और सोमवार शाम को जमालपुर–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (22310) पर पुनः हमला हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी।

अचानक शुरू हुई पत्थरबाजी
घटना करीब 5:15 बजे पंजवार रोड हाल्ट के पास रेलवे क्रॉसिंग के समीप हुई, जब ट्रेन बारहट से मंदारहिल की ओर जा रही थी। ट्रेन की रफ्तार उस समय लगभग 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी। अचानक हुए इस पथराव से यात्रियों में डर का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए कोच में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने बताया कि पथराव मुख्य रूप से कोच संख्या सी-4 में हुआ, जिससे सीट नंबर 61-63, 65-67 और 70-72 के पास की खिड़कियों के शीशे टूट गए। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं लगी।

रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच
यात्रियों ने घटना की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दी, जिसके बाद सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मंदारहिल स्टेशन पर ट्रेन थोड़ी देर के लिए रुकी और फिर आगे बढ़ गई। रेलवे पुलिस ने बताया कि पथराव की घटना की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here