जम्मू-कश्मीर: भाजपा ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम हैं। रविवार शाम भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में विधानसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई थी। रविवार शाम भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में विधानसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई थी। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए बीजेपी ने 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, शोपियां से जावेद अहमद कादरी उम्मीदवार

राजपोरा से बीजेपी ने अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, इंद्रवाल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजे सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबन से राजेश ठाकुर, बनिहाल से सलीम भट्ट को बीजेपी उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी की लिस्ट में माता वैष्णो देवी से रोहित दुबे, रियासी से कुलदीप राज दुबे, हब्बाकदल से अशोक भट्ट, बुधल से चौधरी जुल्फिकार अली, थानामंडी से इकबाल मलिक, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढ़र से मुर्तजा खान को उम्मीदवार बनाया गया है।

बीजेपी ने उधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता, चेनानी से बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर से सुनील भारद्वाज, बनी से जीवनलाल, बिलावर से सतीश शर्मा, बसोहली से दर्शन सिंह, जसरोटा से राजीव जसरोटिया, हीरानगर से विजय कुमार शर्मा, रामगढ़ से देवेंद्र कुमार मनियाल, सांबा से सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर से चंद्रप्रकाश गंगा, सुचेतगढ़ से घारू राम भगत, आरएस पुरा जम्मू साउथ से नरेंदर सिंह रैना और जम्मू ईस्ट से युद्धवीर सेठी को उम्मीदवार बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here