जम्मू कश्मीर: 15 अगस्त से पहले बड़े आतंकी हमले का खुलासा, पुंछ से IED बरामद

जम्मू-कश्मीर में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया है. सुरक्षाबलों ने पुंछ के मंढेर से आईईडी बरामद किया है. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने यहां एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान महमूद हुसैन के रूप में की गई है. महमूद के पास से चार बम और 10,500 रुपए मिले हैं. जम्मू आईजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेंढर में पुलिस, बीएसएफ और सेना की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर कस्बे में शुक्रवार को एक आतंकवादी ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने सोपोर शहर के मुख्य चौक में एसबीआई शाखा के पास सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका. सूत्रों ने कहा, “ग्रेनेड में विस्फोट हुआ, जिसमें सीआरपीएफ का एक हेड कांस्टेबल और एक नागरिक घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here