जोधपुर: सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और सलमान खान को हत्या की धमकी

राजस्थान के जोधपुर जिले के बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और सलमान खान को मारने की धमकी दी है। सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने इसे लेकर पुलिस से शिकायत की है। बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला और सलामन खान को धमकी देते हुए कहा कि  25 अप्रैल से पहले उनकी हत्या कर दी जाएगाी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हत्या की धमकी मिलने के बाद सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने पंजाब की मानसा पुलिस को शिकायत दी है। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश जोधपुर के बताए जा रहे हैं। 

मानसा पुलिस की टीम ने घटना की सूचना राजस्थान पुलिस को भी दी है। धमकी देने वाले बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें प्रदेश भर में जगह-छापेमारी कर रही हैं। हालांकि, अब तक बदमाशों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस भी इस मामले में खुलकर कुछ भी नहीं बोल रही है। 

बताया जा रहा है कि  सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को ई-मेल के माध्यम से धमकी दी गई है। इसी ई-मेल में सलमान खान का भी नाम लिया गया है। धमकी के बाद मूसेवाला परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कहा ये भी जा रहा है कि पुलिस ने कुछ नाबालिगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here