हरियाणा बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। भाजपा से टिकट नहीं मिलने और लगातार उपेक्षा से वह नाराज हैं। वह रॉकी मित्तल के बाद दूसरे गायकार हैं जो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
कन्हैया मित्तल अकसर भाजपा कार्यक्रमों में देखे जाते रहे हैं। राम मंदिर के बाद लोकसभा चुनाव के समय कन्हैया मित्तल का गीत ” वो राम को लाए हैं हम उनको लाएं हैं वह बहुत फेमस हुआ था। बातचीत में कन्हैया मित्तल ने कहा कि मैंने भाजपा से कभी टिकट की उम्मीद नहीं की मगर मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं अभी तारीख और समय तय नहीं किया गया है।
कन्हैया मित्तल ने कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वह एक दल को सनातन ना समझें सनातन हर जगह है। बता दें कि कन्हैया मित्तल हरियाणा की राजनीति में सक्रिय होना चाहते हैं उन्होंने 4 अगस्त को चंडीगढ़ सेक्टर-30 स्थित अग्रवाल भवन से हिसार के अग्रोहा धाम के लिए पदयात्रा शुरू की थी।
यह यात्रा 278 किलोमीटर की थी जिसका जगह-जगह पड़ाव था और 12 दिनों में यह यात्रा अग्रोहा पहुंची थी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल और परिवहन मंत्री असीम गोयल शामिल हुए थे।