कर्नाटक: एमयूडीए ‘घोटाले’ पर आज राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया पर लगे MUDA घोटाले के आरोप के बाद राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा है। विपक्षी पार्टी बीजेपी मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर रही है। इस बीच मुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद कांग्रेस ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह मामले के खिलाफ 19 अगस्त को राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगी।

दरअसल, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शनिवार को शिकायतों के आधार पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) साइट आवंटन घोटाले में सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी। सिद्धारमैया पर आरोप है कि आरोप है कि सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती को मैसूरु में प्रतिपूरक भूखंड आवंटित किया गया था, जिसका संपत्ति मूल्य उनकी उस भूमि की तुलना में अधिक था, जिसे एमयूडीए ने अधिगृहीत किया था। टी जे अब्राहम, प्रदीप एस पी और स्नेहमयी कृष्णा शिकायतकर्ता हैं।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को कहा कि राज्यभर के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध रैलियां आयोजित की जाएंगी। सभी पार्टी नेता और कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यपाल बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है और कांग्रेस इसका विरोध करेगी।

शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेताओं को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि असामाजिक तत्व रैलियों में घुसपैठ न करें और परेशानी पैदा न करें। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंन कहा कि हमने आज उन्हें घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here