तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी गहरा शोक व्यक्त किया।
दूसरे दिन अभिनेता-नेता विजय ने वीडियो संदेश जारी कर अपने शोक और व्यथा को व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैंने अपने जीवन में कभी इतनी दर्दनाक स्थिति का सामना नहीं किया। मेरा तन-मन चिंता से भर गया है और दिल दर्द से भरा है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस हादसे के बावजूद उन्हें FIR का सामना करना पड़ा, जबकि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया।
विजय के इस बयान ने रैली में हुई त्रासदी पर ध्यान खींचा और उनके अनुयायियों के बीच मिश्रित भावनाएँ पैदा कीं।