कश्मीर: गृहमंत्री शाह ने आंतरिक सुरक्षा पर की अहम बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को घाटी में नए सिरे से शुरू टारगेट किलिंग समेत, ड्रोन हमले, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ताजा हालात समेत, नक्सल और अन्य आंतरिक सुरक्षा के मसलों पर बैठक की। बंद कमरे में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, गृह सचिव अजय भल्ला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार भी थे। 

बैठक में राज्यों के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक भी शामिल हुए। राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन (एनएसएससी) के रूप में यह बैठक प्रत्यक्ष और ऑनलाइन दोनों रूपों में हुई। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकांश पुलिस महानिदेशक ने इसमें ऑनलाइन भाग लिया। इससे पहले एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थितियों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, सीमा पार अपराधों, ड्रग्स और अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है, जो आंतरिक सुरक्षा के खतरे से संबंधित हैं। 

बैठक में खतरों पर काबू पाने और आंतरिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की गई। बैठक दोपहर करीब 3 बजे शुरू हुई। दरअसल, आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले मुद्दों पर चर्चा करने के लिए हर साल यह वार्षिक बैठक आयोजित होती है। इसमें शांति बहाली के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here