मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने मंगलवार को अपनी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा कर दी। अभिनेत्री ने पति विक्की कौशल के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “हम अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं। हमारा दिल खुशी और कृतज्ञता से भरा हुआ है।”
इस खुशखबरी के सामने आते ही फिल्म जगत से लेकर उनके प्रशंसकों तक ने उन्हें बधाइयों से सराबोर कर दिया। अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “बधाई, बधाई, बधाई” और लाल दिल का इमोजी भी जोड़ा। भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी और कई अन्य सितारों ने भी शुभकामनाएं दीं।
कई महीनों से चल रही थीं अटकलें
पिछले चार महीनों से कटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाएं तेज थीं। सोशल मीडिया पर साझा हुईं उनकी कुछ तस्वीरों और वीडियोज के आधार पर फैंस अटकलें लगा रहे थे। हालांकि, अब अभिनेत्री ने स्वयं इसकी पुष्टि कर दी है।
2021 में हुई थी शादी
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक किले में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। इस विवाह समारोह में परिवार और करीबी मित्र ही शामिल हुए थे। शादी की तस्वीरें लंबे समय तक सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं।
वर्तमान में यह स्टार कपल अपनी पारिवारिक जिंदगी का आनंद ले रहा है और अब जल्द ही माता-पिता बनने की तैयारी में है।