केदारनाथ यात्रा तीन दिन के लिए रोकी, पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच झड़प

केदारनाथ धाम जाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु सीतापुर और सोनप्रयाग पहुंचे हैं, लेकिन मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अत्यधिक बारिश के चलते जिला प्रशासन ने 12 अगस्त से तीन दिन के लिए केदारनाथ यात्रा पूरी तरह रोक दी है।

जिला पुलिस ने यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को जवाड़ी पुलिस चौकी से आगे नहीं जाने और सोनप्रयाग से आगे न बढ़ने का निर्देश दिया। इसके लिए सोनप्रयाग पर बैरिकेडिंग भी लगाई गई थी। बावजूद इसके कुछ यात्री पुलिस के साथ धक्कामुक्की करते हुए बैरियर तोड़ने का प्रयास करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि केदारघाटी में हो रही तेज बारिश और कोहरे के कारण यात्रा मार्ग में सुरक्षा संबंधी गंभीर दिक्कतें हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा यात्रियों को कई जगहों पर रोका जा रहा है, लेकिन कुछ लोग स्थानीय बस और मैक्स जैसे साधनों का उपयोग कर चोरी-छिपे सोनप्रयाग तक पहुंच रहे हैं। आज सुबह करीब 100-150 ऐसे श्रद्धालु सोनप्रयाग पहुंचे और पुलिस के साथ नोंक-झोंक की, लेकिन किसी को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई।

पुलिस ने कहा कि यात्रा पूरी तरह बंद है और मौसम साफ होने पर केदारनाथ पहुंचे यात्रियों को सुरक्षित लौटाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here