केजरीवाल के शौक खास, खर्चा पंजाब की जनता क्यों उठाए: कांग्रेस

पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ी हुई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद को आम आदमी बताते हैं, लेकिन उनके शौक खास हैं।

दरअसल, हाल ही में एक जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि यदि मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देते हैं, तो उन्हें विपक्ष का एक प्रतिनिधि जरूर मिलेगा, लेकिन उनके काम नहीं हो पाएंगे। केवल सत्ता में बैठी पार्टी ही जनता के काम करा सकती है।

केजरीवाल पर लगाया जनता के धन के दुरुपयोग का आरोप

कांग्रेस नेता खेड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि पंजाब पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है, और केजरीवाल राज्य की जनता के पैसे से हवाई यात्राएं कर रहे हैं। कभी गुजरात तो कभी अन्य राज्यों में घूमने जाते हैं। उन्होंने कहा कि ‘आम आदमी’ कहने वाले केजरीवाल को वीवीआईपी जीवनशैली पसंद है। वह पहले ऐसे पूर्व मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें दो राज्यों से जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।

खेड़ा ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पंजाब के किसान, व्यापारी और आम नागरिक अरविंद केजरीवाल की आलीशान जीवनशैली का खर्च उठाएंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी पंजाब की जनता का पैसा फिजूल खर्च कर रही है और इसका असर पूरे राज्य पर पड़ रहा है।

नशा मुक्त पंजाब का वादा सिर्फ दिखावा?

खेड़ा ने यह भी याद दिलाया कि ‘आप’ ने राज्य में सरकार बनाने से पहले वादा किया था कि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जाएगा, लेकिन हकीकत इससे उलट है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के कई नेताओं पर नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़े मामले चल रहे हैं और कई तो जेल भी जा चुके हैं।

खेड़ा ने पूछा कि जिनके खुद के नेता ऐसे मामलों में लिप्त हों, वे राज्य से नशे की समस्या को कैसे खत्म कर सकते हैं?

गौरतलब है कि लुधियाना सीट से ‘आप’ के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का पांच महीने पहले गोली लगने से निधन हो गया था, जिसके कारण यह सीट रिक्त हो गई थी। उपचुनाव की मतगणना 23 जून को की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here