केजरीवाल ने नोट पर गणेश-लक्ष्मी जी की तस्वीर को लेकर पीएम को भेजा पत्र

भारतीय मुद्रा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश का चित्र लगाए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी में एक ओर गांधी जी और दूसरी तरफ भगवान श्रीगणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर केजरीवाल की इस मांग को लेकर घमासान मचा हुआ है। भाजपा लगातार केजरीवाल पर हमलावर है। 

केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए। पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है।आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत विकासशील और गरीब देशों में गिना जाता है। हमारे देश में आज भी इतने लोग गरीब क्यों? आगे लिखा है कि एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों।सहीं नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद इनके संगम से ही देश तरक्की करेगा। उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक रूप से उन्होंने जो ये मांग उठाई है उसे लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। लोगों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। सभी लोग चाहते हैं कि इसे तुरंत लागू किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here